दुनियाभर में हर 2 में से 1 स्मार्टफोन में 50MP रिजॉल्यूशन कैमरा, क्या है इसके पीछे की वजह?
एक रिपोर्ट के अनुसार इस साल की दूसरी तिमाही में शिप किए गए 50 प्रतिशत से अधिक फोन में 50MP रिजॉल्यूशन वाले कैमरे थे। ग्राहक स्मार्टफोन खरीदते समय 108MP और 50MP को खूब तरजीह दे रहे हैं। साथ ही वह यह भी देखते हैं कि फोन में कितने कैमरे लगे हैं। स्मार्टफोन का औसत प्राइमरी कैमरा रिजॉल्यूशन Q2 2020 में 27MP था लेकिन अब वह लगभग दोगुना हो गया है।
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/hWRn7jK
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/hWRn7jK
Comments
Post a Comment