Vivo और Motorola यूजर्स को आ रही ग्रीन लाइन प्रॉब्लम, परेशान यूजर्स कर रहे शिकायत
मोटोरोला और वीवो यूजर्स ने एक्स हैंडल पर ग्रीन लाइन प्रॉब्लम को लेकर तमाम स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। देखने में ये परेशानी हार्डवेयर की नहीं लगती है। वीवो यूजर्स ने भी ऐसी पिक्चर्स शेयर की हैं। ज्यादातर मोटोरोला के G सीरीज के 82 और G52 में ग्रीन लाइन के ज्यादातर मामले सामने आए हैं। फिलहाल स्क्रीन रिप्लेसमेंट को लेकर दोनों कंपनियों ने कुछ नहीं कहा है।
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/kLz1dMW
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/kLz1dMW
Comments
Post a Comment