प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकने वाला फीचर लाएगा WhatsApp, जानिए कब तक होगा ये लॉन्च
वाट्सएप यूजर्स को आईओएस पर प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेने से रोकेगा। अगर स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की जाएगी तो एक संदेश सामने आएगा जिसमें लिखा होगा कि एप पर सभी की गोपनीयता बनाए रखने के लिए प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट लेना प्रतिबंधित है। यह फीचर बिना यूजर्स की सहमति के प्रोफाइल फोटो लेने और साझा करने से रोककर एक अतिरिक्त सुरक्षा का स्तर प्रदान करेगा।
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/F1WK7aY
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/F1WK7aY
Comments
Post a Comment