विपक्षी नेताओं ने सरकार पर लगाया हैकिंग का आरोप, Apple ने बयान जारी करते हुए कही ये बात
एपल ने अपने इस अलर्ट में यूजर को जानकारी दी है कि अटैकर्स आपके एपल फोन को रिमोटली कंट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। ये राज्य प्रायोजित अटैकर्स द्वारा किया जा रहा है। इस अलर्ट में आगे कहा गया है कि एपल यूजर को अटैकर व्यक्तिगत रूप से टारगेट कर रहे हैं। अटैकर्स यूजर को उनकी पहचान और उनके काम की वजह से टारगेट कर रहे हैं।
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/GjwJ2y9
from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/GjwJ2y9
Comments
Post a Comment