Physical inactivity leads to the accumulation of visceral fat in the abdomen area, which increases the risk of heart diseases and other metabolic syndromes.
from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Events https://ift.tt/2V2yQz1
नथिंग फोन (3) अमेज़न इंडिया पर भारी छूट के साथ उपलब्ध है। इसकी मूल कीमत 79,999 रुपये है, लेकिन अभी इसे बिना किसी बैंक ऑफर के 47,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर के साथ यह 44,999 रुपये में मिल रहा है, और एक्सचेंज ऑफर से 44,050 रुपये तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 चिपसेट, 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, 50MP ट्रिपल कैमरा और 5500mAh की बैटरी जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं, जो इसे मिड-रेंज में एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं। from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/LcM0inV
सैमसंग अपने वन यूआई 8 अपडेट को जारी करने की तैयारी में है जो एंड्रॉइड 16 पर आधारित है। यह अपडेट गैलेक्सी जेड फोल्ड 7 और फ्लिप 7 जैसे लेटेस्ट डिवाइस के लिए पहले ही जारी किया जा चुका है। हालिया रिपोर्ट्स में गैलेक्सी फोन्स टैबलेट और स्मार्टवॉच के लिए वन यूआई 8 अपडेट की तारीखें सामने आई हैं। from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/ft3C14H
Realme ने हाल ही में कंफर्म किया था कि भारत में Realme 15 series जल्द लॉन्च होगी। इस लाइनअप में Realme 15 और Realme 15 Pro शामिल होंगे। फिलहाल लॉन्च से पहले एक नई रिपोर्ट में ये बताया गया है कि Realme 15T को भी कंपनी इस साल लॉन्च कर सकती है। साथ ही रिपोर्ट में संभावित लॉन्च टाइमलाइन का भी जिक्र किया गया है। from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/rULGfxy
Comments
Post a Comment