OneUI 6 Beta: भारत में शुरू हुआ बीटा 2 का रोलआउट, किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट, क्या होंगे बड़े बदलाव जानें यहां
जानी मानी टेक कंपनी सैमसंग ने अपने यूजर्स के लिए OneUI 6 Beta 2 को पेश किया है। इसके साथ यूजर्स को कई अपडेट और बग फिक्स के मिलने वाले है। कंपनी ने इसका रोलआउट शुरू कर दिया है। यह एक बीटा वर्जन है इसलिए इसमें कई समस्याएं हो सकती है। ऐसे में इसे डाउनलोड करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। आइये इसके बारे में जानते हैं। from Jagran Hindi News - technology:tech-news https://ift.tt/Ugtb4h5